गुम है किसी के प्यार में के 28 मई के एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। सावी गंभीर आर्थिक तंगी में फंस जाती है और तारा व भाग्यश्री उससे शिकायत करती हैं। मजबूरी में सावी अपने आत्मसम्मान को किनारे रखकर रजत की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए एक अवैध काम करने का फैसला करती है। क्या सावी का ये फैसला उसकी जिंदगी बदल देगा?